Tuesday 8 March 2016

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति - - 10.03.2016


मध्यप्रदेश शासन माहिला एवं बाल विकास के परिपत्र क्रमांक-एफ 3-02/06/50-2/भोपाल, दिनांक 10.07.2007 एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश भोपाल के अर्द्ध शासकीय पत्र क्रमांक/09/4811/भोपाल, दिनांक 27.05.2009 एवं आयुक्त, एकीकृत बाल विकास सेवा, म.प्र. भोपाल का पत्र क्रमांक-864 दिनांक 01.09.2014 में दिये गए निर्देशानुसार दतिया जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अधोलिखित बाल विकास परियोजनाओं में उनके नाम के सम्मुख अंकित आंगनवाड़ी केन्द्र/उप आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में विज्ञप्ति प्रकाशन के दिनांक से - 10.03.2016 तक सायं 5.30 बजे तक संबंधित परियोजना कार्यालय में आमंत्रित किये जाते हैं। अर्हता संबंधी एवं रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी संबंधित परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है तथा विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन परियोजना कार्यालय/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय/जिला पंचायत/कलेक्ट्रेट/जनपद पंचायत/नगरीय निकाय/संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है।
क्र. परियोजना का नाम कार्यकर्ता पद की संख्या मिनी आं.बा. कार्यकर्ता पद संख्या सहायिका पद संख्या
1. दतिया शहरी 02 निरंक 01
2. दतिया ग्रामीण निरंक निरंक 04
3. दतिया-02 03 01 07
4. भाण्डेर 03 निरंक 03
5. इन्दरगढ़ 01 निरंक 02
6. सेंवढ़ा 03 निरंक 02
योग :-
12 01 19
  जिला कार्यक्रम अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला दतिया (म.प्र.)

No comments:

Post a Comment