Monday 14 March 2016

टीएसएलपीआरबी द्वारा कांस्टेबल व फायरमैन पद 2016 हेतु एडमिट कार्ड जारी: प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रै

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (टीएसएलपीआरबी) छात्रवृत्ति कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी करेगी. परीक्षा 3 अप्रैल 2016 को आयोजित की जाएगी.
टीएसएलपीआरबी ने  छात्रवृत्ति कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल और फायरमैन के पदों के लिए 9281 की  व्यापक रिक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया था. पुलिस विभाग में छात्रवृत्ति प्रशिक्षु कांस्टेबल, फायरमैन और कांस्टेबल (पुरुष); वैतनिक कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) (1810), पुलिस विभाग में छात्रवृत्ति कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (एआर) (पुरुष और महिला) पुलिस विभाग (2,760), पुलिस विभाग में छात्रवृत्ति कैडेट प्रशिक्षु में (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) (56), पुलिस विभाग में छात्रवृत्ति कैडेट प्रशिक्षु (पुलिस विभाग में एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (टीएसएसपी) (पुरुष) (4065), विशेष सुरक्षा बल (एसपीएफ) विभाग में कांस्टेबल (पुरुष) (174), तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और फायर सेवा विभाग में फायरमैन (416) हेतु  कुल 9281 रिक्त पद उपलब्ध हैं.
आवेदन 11 जनवरी 2016 से 4 फ़रवरी 2016 तक जमा हुए थे.  आवेदन 18-25 / 33 वर्ष के आयु समूह में इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों से मांगे गए थे. जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन भेजा है वे  नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड
अधिसूचना

No comments:

Post a Comment