Monday 7 March 2016

ओआइएल भर्ती अधिसूचना 2016 - 9 एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी एवं कान्फडेन्शल सेक्रेट्री पदों के लिए

ओआइएल भर्ती अधिसूचना 2016 - 9 एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी एवं कान्फडेन्शल सेक्रेट्री पदों के लिए
आयल इण्डिया लिमिटेड (ओआइएल) ने एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी एवं कान्फडेन्शल सेक्रेट्री पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 19 मार्च 2016 तक या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 19 मार्च 2016
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम

1.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - मेकेनिकल - 2 पद
2.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - इंफॅरमेशन टेक्नोलाॅजी - 2 पद
3.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - ह्यूमन रिसोर्स - 1 पद
4.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - पब्लिक रिलेशन्स - 1 पद
5.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - जियोलोजी - 1 पद
6.एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - आर एण्ड डी - 1 पद
7.कान्फडेन्शल सेक्रेटरी - 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक /तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - मेकेनिकल - मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - इनफार्मेशन टेक्नोलोजी - कम्प्यूटर साइंस/आई.टी. में स्नातक उपाधि
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - ह्यूमन रिसोर्स - मैनेजमेंट/बिज़निस एडमिनिस्ट्रेशन/पर्सनल मैनेजमेंट/सोशल वेलफेयर/सोशल वर्क/आईआर में स्नातकोत्तर उपाधि
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - पब्लिक रिलेशन्स - मास कम्यूनिकेशन/जर्नलजि़म/पीआर में स्नातकोत्तर उपाधि
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - जियोलोजी - जियोलोजी में स्नातकोत्तर उपाधि
•एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी - आर एण्ड डी - कैमेस्ट्री में स्नातकोत्तर उपाधि
•कान्फडेन्शल सेक्रेटरी - स्नातक उपाधि तथा सेक्रेट्रिअल प्रैक्टिस/मॉडर्न ऑफिस मैंनेजमेंट/एक्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट या समकक्ष में डिप्लोमा तथा कम्प्यूटर प्रयोगों की जानकारी
आयु सीमा:
•पद संख्या 1 और 2 के लिए 37 वर्ष से अधिक नहीं
•पद संख्या 3 से 6 के लिए 39 वर्ष से अधिक नहीं
•पद संख्या 7 के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं
चयन प्रक्रिया:
•एक्जीक्यूटिव ट्रेनी - योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सूमह चर्चा, मौखिक परीक्षा तथा प्री एम्प्लॉयमेंट मेडीकल परीक्षा के आधार पर होगा.
•कान्फडेन्शल सेक्रेट्री - योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, स्टेनोग्राफी और ट्रांसक्रिपशन पर प्रायोगिक परीक्षा, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और एमएस पावर पाईंट में निपुणता जांच के लिए कम्प्यूटर परीक्षा और प्री एम्प्लॉयमेंट मेडीकल एक्ज़ामिनेशन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ डाक द्वारा इस पते पर आवेदन भेज सकते हैं - हेड पर्सनल, आरसीई ऑफिस बिल्डिंग, आयल इण्डिया लिमिटेड, दुलिआजन - 786602 (असम). आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2016 है.

No comments:

Post a Comment