Tuesday 8 March 2016

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यार्थियों को म.प्र. लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2015 हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण का विज्ञापन

कार्यालय संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (अनुसूचित जाति)
35, श्यामला हिल्स, भोपाल
ISO : 9001:2008, Email : petcsc.bpl@gmail.com, Phone No. : 0755-2666615

   
विज्ञापन
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यार्थियों को म.प्र. लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2015 हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण का विज्ञापन
म.प्र. लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2015 के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों से निम्नानुसार आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
अर्हता :-
1.  म.प्र. के मूल निवासी।
2.  सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
3.  न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
4.  01.01.2016 को आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (हाईस्कूल प्रमाण पत्र अनुसार)।
5.  आय सीमा रु. 4 लाख तक।
6.  24.01.2016 को म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा के घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह होना आवश्यक है।
7.  अन्य शर्तें संचालक के अधिकार क्षेत्र पर जोड़ी अथवा घटाई जा सकती हैं।
निर्धारित प्रारूप में पूर्ण आवेदन संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र श्यामला हिल्स भोपाल में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 15.03.2016 तक जमा करें अथवा ई-मेल petcsc.bpl@gmail.com पर निर्धारित समय एवं प्रारूप में आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
उक्त प्रशिक्षण हेतु निर्धारित स्थान पर प्रवेशित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय छात्रावास तथा छात्रवृत्ति सुविधा शासन नियमानुसार प्रदान की जावेगी। महिला अभ्यार्थियों को छात्रावास सुविधा न होने के कारण आवास सहायता योजना अन्तर्गत शासन नियमानुसार किराया राशि देय होगी।

6 comments:

  1. I'm Shubham Gajbhiye Personal number-+919589413141 and My Wattsaap number-+918839946346 please Group admin MP PSC online coaching class Wattsaap group join

    ReplyDelete

  2. Petc mppsc preliminary exam coaching application form ka format Website me upload krwa diya jae taki long distance students ko jankari mil jae.
    Jankari k abhav me Kafi students schemes ka benefits ni le pate aur ghr se preparation kr rhe h,jisse proper guidence ni mil pata.

    Plz.SIR.

    PETC INCHARGE SIR

    ReplyDelete
  3. Sir mujhey admission karana hi

    ReplyDelete