Tuesday 8 March 2016

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने संबंधी विज्ञप्ति


जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला आगर-मालवा की बाल विकास परियोजना आगर, बड़ौद, सुसनेर में आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त 11- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 10- आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित पदों हेतु पात्र महिला आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के रिक्त पदों की स्थिति
क्र. परियोजना का नाम रिक्त पदों की संख्या कार्यालय का पता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका
01 आगर 06 01 एकीकृत बाल विकास परियोजना आगर, ब्लाक कालोनी आगर
02 बड़ौद 05 02 एकीकृत बाल विकास परियोजना बड़ौद, जनपद परिसर बड़ौद
03 सुसनेर - 07 एकीकृत बाल विकास परियोजना सुसनेर, तहसील के पास
योग
11 10 -
उक्त परियोजनाओं में रिक्त 11- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 10-आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की ग्रामवार सूची संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है।
आवश्यक अर्हताएं :- उक्त पदों पर शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देेशों के अनुसार ही नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जावेगी। उक्त पदों हेतु केलैण्डर वर्ष 01 जनवरी 2016 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिये। इसके अतिरिक्त आवेदिका को जिस ग्राम एवं वार्ड में आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु पद रिक्त है, वहाँ की स्थायी निवासी होना आवश्यक है। यदि उस वार्ड या ग्राम की मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा हो तो अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार द्वार जारी स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र अथवा राशनकार्ड (सत्यापित छायाप्रति) साथ दिया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता :- तालिका अनुसार रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों हेतु हायर सेकेण्ड्री (10+2) की 12वीं बोर्ड अथवा 11वीं बोर्ड) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही तालिक अनुसार रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पदों के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी, मानदेय शर्तें, आवेदन पत्र अन्य अर्हताएं संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में देखी जा सकती है।
नियुक्ति प्रक्रिया :- उक्त पदों के लिये निर्धारित चयन प्रक्रिया में आवेदनकर्ता से प्रमाण पत्रों के आधार पर तैयार मेरिट सूची पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया से तैयार की जाएगी। प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक छानबीन जनपद स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक छानबीन के पश्चात् सभी आवेदकों को प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार तुलनात्मक सूची एवं अनन्तिम सूची जारी की जाएगी। उक्त अनन्तिम सूची के विरुद्ध दावे/आपत्ति 07 दिवस में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उक्त अनन्तिम सूची के विरुद्ध प्राप्त अभ्यावेदनों का निराकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात् अंतिम सूची जारी की जाएगी। उक्त अंतिम सूची के विरुद्ध 10 दिवस में प्रथम अपील जिला कलेक्टर के समक्ष की जा सकेगी तथा कलेक्टर स्तर से निराकरण न होने की दशा में संभागीय आयुक्त को की जा सकेंगी।
आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना :- उक्त आवेदन आमंत्रण की सूचना जिला आगर-मालवा में स्थित कार्यालय कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला- आगर-मालवा/संबंधित तहसील कार्यालयों/जनपद पंचायत कार्यालयों/एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं/संबंधित ग्राम पंचायतों एवं संबंधित ग्राम जहाँ पद रिक्त के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सत्यापित सहपत्रों के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 22.03.2016 तक कराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment