Tuesday 8 March 2016

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला उज्जैन

क्र./आईसीडीएस/स्था.-(कार्य.सहा.)/2016/473 उज्जैन, दिनांक 02.03.2016
विज्ञप्ति
एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला उज्जैन के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/उप-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों हेतु महिला आवेदकों के आवेदन-पत्र निम्नानुसार अंकित परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु आमंत्रित किये जाते हैं :-
क्र. परियोजना का नाम रिक्त पद का नाम
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका
संख्या ग्राम/वार्ड का नाम संख्या ग्राम/वार्ड का नाम
1. उज्जैन शहर-01 0 - 02 वार्ड-51
2. उज्जैन शहर-02 01 वार्ड-32 नलियाबाखल 03 वार्ड-17 सांदीपनी वार्ड
वार्ड-39 किशनपुरा
वार्ड-43 लक्ष्मीनगर
3. उज्जैन शहर-03 0 - 01 वार्ड-1 माणकचौक
4. उज्जैन शहर-04 0 - 01 वार्ड-20 सिंहस्थ अखाड़ा
5. उज्जैन ग्रामीण 0 - 08 सुरजनवासा, चंदेसरी, खरेंट,
किठोदाराव, पिपल्याराघव,
सेवरखेड़ी, सिकन्दरी, निनौरा
6. तराना 01 लसूड़िया धाधू 03 ढाबलाहर्दू, सामानेरा, गोदड़ी
7. खाचरौद-01 01 नरेड़ीपाता 0 -
8. खाचरौद-02
(उन्हेल)
05 लसूड़िया चुवड़, महू, पिपल्या
सारंग, राजगढ़, रूपेटा
03 जलोदिया उन्हेल, दिदियाखेड़ी
बोरखेड़ा पित्रामल
9. महिदपुर-01 05 महू, ढाबलीकम्मा, महिदपुर
रोड, नगरपालिका वार्ड-9,
चितावद
01 चिवड़ी
10. महिदपुर-02 02 मुण्डलासौध्या, कछालिया चांद 02 असाड़ी, श्रावण
11. बड़नगर-01 01 सलवा 01 फतेहपुर
12. बड़नगर-02
(इंगोरिया)
02 राजोटा, घुड़ावन 02 उमरिया, मनियावदा
13. घटिया 01 कोयलखेड़ी 09 कागदीकराड़िया, लखाहेड़ा,
रनाहेड़ा, हरिगढ़, नवेली, गढ़ा,
सारोला, धुलेटिया, बांदका
कुल
19   36 -
इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालयीन समय में दिनांक 26 मार्च, 2016 तक संबंधित परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकती है।
रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/उप-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु नियम एवं शर्तें - 1. आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये। 2. आवेदिका रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र के ग्राम/वार्ड की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। 3. (क) आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु न्यूनतम 10+2 उत्तीर्ण अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (ख) आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु - न्यूनतम पांचवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
पदपूर्ति संबंधी शासन के विस्तृत नियम निदेशों का अवलोकन जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला उज्जैन अथवा संबंधित परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा योजना कार्यालय में किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment